विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर वर्कशॉप में पुराना किला पर देश भर से जुटे कलाकार

विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर (Vikas Bharat Brand Ambassador) के तहत रविवार को देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - March 10, 2024 / 12:38 PM IST

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर (Vikas Bharat Brand Ambassador) के तहत रविवार को देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुराना किला पर आर्टिस्ट वर्कशॉप (Artist Workshop) का आयोजन किया गया, इसमें अलग-अलग राज्यों से कलाकारों ने हिस्सा लिया। बुजुर्ग, युवा और बच्चेे भी इस वर्कशॉप का हिस्सा बने।

  • हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल से कलाकार यहां आए हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से यह अच्छी पहल है। इतने बड़े मंच पर छोटे-बड़े सभी कलाकारों को एक साथ लाया गया है।
  • उनका कहना है कि 2047 तक देश को विकसित बनाने में कला की अहम भूमिक होगी। पहले कलाकारों को इस तरह का मौका नहीं मिलता था, लेकिन आज एक सरकारी आयोजन किसी भी निजी आयोजन से बड़ा होता है।

पुराना किला पर सुबह से ही बड़ी संख्या में कलाकार पहुंच रहे हैं। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप में पहुंचे हैं।