अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ क‍िया तिरुपति बालाजी का दर्शन

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, "मैं और मेरी धर्मपत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे, हमने सबके सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की, भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।

  • Written By:
  • Publish Date - November 14, 2024 / 12:12 PM IST

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर पत्नी सुनीता केजरावील के साथ आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान का दर्शन और पूजा-अर्चना की।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, “मैं और मेरी धर्मपत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे, हमने सबके सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की, भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें। मेरी प्रार्थना है कि हमारे देश के सभी बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें।”

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए। वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए बुधवार को दिल्ली से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए थे। गुरुवार सुबह वह सुनीता केजरीवाल के साथ मंदिर पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे और हमने सबकी भलाई, सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। देश और दिल्ली की तरक्की हो और भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, इसके लिए प्रार्थना की।

मेरी प्रार्थना है कि हमारे देश के बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। इससे पहले बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं।