बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला : कुंतल घोष पर सुजय भद्र की ओर से धन इकट्ठा करने का आरोप

By : madhukar dubey, Last Updated : November 28, 2023 | 6:14 pm

कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी (School jobs in west bengal) के लिए करोड़ों रुपये नकद मामले में निष्कासित युवा तृणमूल कांग्रेस नेता इस समय न्यायिक हिरासत में हैं, उन्होंने मामले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र (Sujay Krishna Bhadra) की ओर से धन इकट्ठा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

तीसरे आरोपी तापस मंडल ने मामले से संबंधित सुनवाई के लिए कोलकाता की एक विशेष अदालत में पेश किए जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह आरोप लगाया।

मंडल ने कहा, ”कुंतल घोष, सुजय कृष्ण भद्र की ओर से स्कूल नौकरी मामले में शामिल विभिन्न एजेंटों से धन इकट्ठा करते थे। मुझे नहीं पता कि वह अब अलग सुर क्यों गा रहे हैं। कुंतल की वजह से मुझे फंसाया गया।”

यह भी दावा किया कि कुंतल घोष शुरू से ही जानबूझकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।

ज्ञात हो कि कुंतल घोष इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था।

तापस मंडल के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह राज्य में संचालित निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के एक प्रमुख संगठन, ऑल बंगाल टीचर्स ट्रेनिंग अचीवर्स एसोसिएशन (एबीटीटीएए) के अध्यक्ष के रूप में एक बिचौलिए के रूप में काम कर रहे थे।

तापस मंडल को तृणमूल कांग्रेस विधायक और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के बेहद करीबी विश्वासपात्र के रूप में भी जाना जाता था, जो स्कूल नौकरी मामले में अब न्यायिक हिरासत में हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी, जो मामले में समानांतर जांच कर रहे हैं, पहले ही तापस मंडल के 12 बैंक खाते फ्रीज कर चुके हैं। तापस मंडल को इस साल 19 फरवरी को घोटाले के एक अन्य बिचौलिए नीलाद्रि घोष के साथ सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।