‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राहुल की छवि को फिर से स्थापित किया : शशि थरूर

By : madhukar dubey, Last Updated : January 21, 2023 | 6:56 pm

जयपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| (Congress MP Shashi Tharoor) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (bhaarat jodo yaatra) ने ‘राहुल गांधी की छवि को फिर से स्थापित करने’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विपक्ष उन्हें लंबे समय तक गैर-गंभीर नहीं कह सकता है या उनका मजाक नहीं उड़ा सकता है। विपक्ष हमेशा कहता था कि वह मामूली बहाने से विदेश भाग जाएंगे। अब उन्हें देखिए, वह 160 दिनों से अधिक समय से यात्रा कर रहे हैं। एक अन्य आरोप यह था कि वह संभ्रांतवादी (इलीटिस्ट), अहंकारी और इनक्सेसबल था। वह भी इस यात्रा से ध्वस्त हो गया है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न बैकग्राउंड के अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में भाग लेने पहुंचे सांसद शशि थरूर ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को एक-दूसरे का नाम लेना बंद करना चाहिए। हम सहकर्मी हैं और एक-दूसरे के बारे में बात करते समय हमें अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। एक राजनेता के रूप में मेरे 14 वर्षों में, मुझे याद नहीं है कि मैंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो जिसके लिए मुझे बाद में पछतावा हुआ हो। बातें बेहतर तरीके से और निजी तौर पर कही जा सकती हैं।

सांसद ने पार्टी में गुटबाजी और राजस्थान कांग्रेस की स्थिति के बारे कहा कि हर राजनीतिक दल में लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं। क्या आपको लगता है कि भाजपा में लोगों के पास भिन्न विचार नहीं हैं। लोकतंत्र में, विचारों में मतभेद होना संभव है। साथ ही, हमें बड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने और भाजपा को हराने का लक्ष्य रखने की जरूरत है।