PM इंटर्नशिप योजना से बीएचयू छात्र गदगद, बोले- रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

By : hashtagu, Last Updated : October 4, 2024 | 4:37 pm

वाराणसी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना(PM Internship Scheme) के तहत गुरुवार से केंद्रीकृत पोर्टल(centralized portal) शुरू हो गया है। इस पोर्टल के जरिए युवा कंपनियों द्वारा आमंत्रित जगहों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक इंटर्न (प्रशिक्षु) 12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना को लेकर आईएएनएस ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से बात की।

बीएचयू की छात्रा साक्षी सिंह ने खुशी जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना का लॉन्च होना हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। हाल ही में जो बजट पेश हुआ, उसमें विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं शामिल थीं, जिनमें से यह सबसे प्रमुख है। इसमें भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। अक्टूबर में इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है, और दिसंबर के पहले हफ्ते से इस पर काम भी शुरू होगा। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण है जो रोजगार की कमी की शिकायत कर रहे थे। प्रधानमंत्री की यह योजना सराहनीय है।”

सोशल वर्क के छात्र करण प्रताप सिंह ने कहा, “मैं इसे बहुत बढ़िया कदम मानता हूं। सोशल वर्क की पढ़ाई के दौरान हमें भी हफ्ते में दो दिन फील्ड वर्क करने का मौका मिलता है, जिसमें कुछ एनजीओ भी इंटर्नशिप के रूप में ₹5000 देते हैं। प्रधानमंत्री की योजना भी इसी तरह है, जिससे छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी। यह एक अच्छा कदम है।

शिवांश सिंह इसे बेहतरीन अवसर के तौर पर देखते हैं। कहते हैं, “प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई इंटर्नशिप योजना छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। हर महीने छात्रों को ₹5000 की सहायता दी जाएगी, जो बीए, बीएससी जैसे विभिन्न प्रोग्रामों के छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। सरकार ने यह योजना छात्रों के हित में लॉन्च की है, और इससे उन्हें कौशल विकास में मदद मिलेगी।”

हिंदी विभाग के छात्र सर्वेश ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का ध्यान रखती है। जैसे होली और दीपावली के समय उज्ज्वला के सिलेंडर वितरित किए जाते हैं, वैसा ही आर्थिक सहयोग इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को भी मिल रहा है। यह एक बहुत स्वागत योग्य पहल है।”