नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Rajasthan) के तहत राज्य की 200 में से 199 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत राजस्थान के तमाम दिग्गज नेता अपने-अपने इलाकों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।
इस बीच भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शनिवार को एक्स पर किए गए पोस्ट को चुनावी कानून और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजकर आयोग से इन दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को इस पोस्ट को हटाने और अकाउंट को सस्पेंड करने का निर्देश दे और इसके साथ ही राजस्थान के चीफ इलेक्शन ऑफिसर को क्रिमिनल कंप्लेंट फ़ाइल करवा कर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दें।