‘मोदी, शाह यहां 100 बार आएं तो भी कर्नाटक में भाजपा नहीं जीतेगी’

(Karnataka) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी (Former Chief Minister H.D. Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि

  • Written By:
  • Publish Date - January 15, 2023 / 06:13 AM IST

बेंगलुरु, 15 जनवरी (आईएएनएस)| (Karnataka) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी (Former Chief Minister H.D. Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगर सैकड़ों बार भी कर्नाटक का दौरा कर लें, तो भी भाजपा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी।” कुमारस्वामी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “लोग भाजपा से निराश हैं।”

उन्होंने कहा, “अमित शाह की मांड्या यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप चाहें तो इसे लिख लें। जद (एस) मांड्या जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।”

उन्होंने कहा, “प्रदेश के भाजपा नेता केवल पीएम मोदी के नाम पर चुनाव में जा रहे हैं। कांग्रेस के नेता भारत जोड़ो यात्रा का प्रचार कर रहे हैं। मगर हम कार्यक्रमों के आधार पर वोट मांग रहे हैं।”

कुमारस्वामी ने कहा, “2006 में जद (एस) ने 58 सीटें जीती थीं। 2008, 2013 और 2018 में पार्टी ने बड़े नेताओं की अनुपस्थिति में अकेले दम पर लड़ाई लड़ी थी।”

उन्होंने कहा कि राज्य के जिन 45 विधानसभा क्षेत्रों में पंचरत्न यात्रा निकाली गई, उनमें से 40 सीटों पर जद(एस) जीतेगी। कुमारस्वामी ने कहा, “कर्नाटक एक संसाधन संपन्न राज्य है। मौजूदा सरकार बाहरी ताकतों के शिकंजे में है।”