कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) गुरुवार को दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में फिसलकर गिर गईं। उनके सिर में चोट (Head trauma) आई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अनुसार, मुख्यमंत्री गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर टहलते समय फिसलकर गिर गईं।
टीएमसी ने अपने एक्स अकाउंट पर ममता बनर्जी के चोटिल होने की जानकारी दी। टीएमसी ने लिखा, ”हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है। उनके लिए प्रार्थना कीजिए।”
टीएमसी के सोशल मीडिया सेल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मुख्यमंत्री के माथे से खून बहता देखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी को एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज किया। सूत्रों ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी को उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें : पहला वोट मोदी को : फर्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ने के लिए भाजपा का खास डिजिटल कैंपेन