नई दिल्ली: कहते हैं इंटरनेट पर एक वीडियो किसी की ज़िंदगी रातोंरात बदल सकता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं पश्चिम बंगाल के भुबन बद्याकर(Bhuban) । एक साधारण से इंसान की आवाज ने साल 2021 में पूरे देश में धूम मचा दी थी जब उन्होंने ठेले पर खड़े होकर गाया था ‘कच्चा बादाम’। उस वक्त वो सड़क किनारे बादाम बेच रहे थे और उन्हें खुद भी नहीं पता था कि उनकी आवाज़ एक दिन दुनिया भर में गूंजेगी। कुछ ही दिनों में इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई इस गाने पर थिरकने लगा।
भुबन ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में बताया कि ‘कच्चा बादाम’ की धुन उनकी अपनी ज़िंदगी से निकली थी। उन्होंने कहा कि वो रोज बादाम बेचते थे और कई बार मोबाइल चोरी हो जाता था। उन्होंने सोचा कि इस पर ही गाना बना देते हैं ताकि लोग सुनें, हंसें और सोचें। किसी ने उनका ये गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते भुबन का नाम हर जुबान पर छा गया। बंगाल की गलियों से निकली उनकी आवाज़ बॉलीवुड तक पहुंच गई।
वायरल होने से पहले भुबन मिट्टी की झोपड़ी में रहते थे। अब उनका अपना पक्का घर है। भुबन कहते हैं कि अब गांव के लोग उन्हें देखकर गर्व महसूस करते हैं। कैमरे के सामने जब वो अपने घर का दरवाज़ा खोलते हैं तो उनकी मुस्कान में संघर्ष और जीत दोनों दिखते हैं।
लेकिन शोहरत के साथ कुछ दर्द भी आया। भुबन ने बताया कि गाने की इतनी लोकप्रियता के बावजूद उन्हें शुरुआत में गाने का पूरा हक नहीं मिला। कई लोग उनके गाने से फायदा उठाते रहे और उन्हें बहुत कम लाभ मिला। अब उन्होंने अपने गाने का अधिकार वापस पाने के लिए कदम उठाए हैं ताकि उनकी मेहनत का सही फल उन्हें मिल सके।