बिहार में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की पार्टी से मांग : नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाए

By : hashtagu, Last Updated : December 6, 2023 | 11:13 pm

पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह (Congress MLA Neetu Singh) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के मद्देनजर कहा कि पार्टी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

नवादा जिले के हिसुआ से विधायक नीतू ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्‍वास है कि कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और इंडिया गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार को सौंप देना चाहिए। नीतीश कुमार लगातार बिहार में हर क्षेत्र में अच्छे काम कर रहे हैं। अगर इंडिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़े तो बेहतर होगा। यह गठबंधन के लिए और देश के लिए अच्‍छा रहेगा।“

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह एक बड़ा प्रयास था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक किया। वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।”

कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “पार्टी ने कमल नाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने छोटी पार्टियों और इंडिया के सहयोगियों को नजरअंदाज कर दिया। कांग्रेस 200 से लेकर 2,000 वोटों के मामूली अंतर से 72 सीटें हार गई और छोटी पार्टियों की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ।”