कांग्रेस का BJP पर वार! बताए ‘कर्नाटक-MP’ में समानता

By : madhukar dubey, Last Updated : May 14, 2023 | 10:38 pm

डेस्क। कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस का अगला टॉरेगेट मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ है। ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ (Kamal Nath in Madhya Pradesh Congress) की टीम ने ट्विटर वार छेड़ दिया है। साथ ही दावा भी किया है कि कर्नाटक और मध्यप्रदेश में लगभग समानता है। ऐसे में बीजेपी का वही हाल होने वाला है, जो कर्नाटक (Karnataka) में हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने मिशन में जुटे हैं। वे बराबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वार कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये तय है कि राहुल गांधी की कर्नाटक में मुहब्बत की दुकान खुलने के बाद अब हर राज्य में मुहब्बत की दुकान खुलेगी। राहुल गांधी ने भी कहा है कि इस तरह हम दूसरे राज्यों में सरकार बनाएंगे। बीजेपी की नफरत की दुकान को बंद कराएंगे। बहरहाल आज मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बड़े ही रोचक अंदाज में कर्नाटक और एमपी के समानता के पैमाने पेश किए। जो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।

कर्नाटक और मध्यप्रदेश में समानता-

कर्नाटक –
– बीजेपी ने 22 विधायक ख़रीदे
– सत्ता हवस में सरकार गिराई
– 40% कमीशन की सरकार
– हनुमान जी कांग्रेस के साथ
– बीजेपी ने जमकर झूठ बोला
– कांग्रेस ने मुद्दों की बात की
– परिवर्तन की ज़रूरत रही

मध्यप्रदेश –
– बीजेपी ने 28 विधायक ख़रीदे
– सत्ता हवस में सरकार गिराई
– 50% कमीशन की सरकार
– हनुमान भक्त कमलनाथ
– शिवराज घोषणा मशीन
– कांग्रेस मुद्दों के साथ है
– परिवर्तन के लिये जनता तैयार।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के चुनाव परिणाम से नीतीश के विपक्षी एकता के प्रयायों को मिलेगी मजबूती