प्रेम संबंध की निर्मम सजा: प्रेमी जोड़े से जबरन हल चलवाया गया, लाठियों से पीटा, गांव से निकाला गया

By : hashtagu, Last Updated : July 12, 2025 | 8:04 am

रायगड़ा (ओडिशा): रायगड़ा ज़िले (Raigada district) के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के शिकारपाई पंचायत के कंजामयोजी गांव में एक प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय और बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया। समाज ने उन्हें तालिबानी तरीके से सज़ा दी—जैसे बैल को हल में जोता जाता है, वैसे ही दोनों को हल में जोतकर खेत जुतवाया गया। इसके बाद कोड़े मारे गए और अंत में उन्हें गांव से खदेड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक ही गोत्र के हैं और उनके बीच प्रेम संबंध था। आदिवासी समाज में एक ही गोत्र के युवक-युवती को भाई-बहन माना जाता है, और इसीलिए इस तरह के रिश्तों को स्वीकार नहीं किया जाता। जैसे ही यह बात गांव वालों को पता चली, उन्होंने क्रोधित होकर एक बैठक बुलाई।

किसी भी कानून और मानवाधिकार की परवाह किए बिना पंचायतनुमा बैठक में प्रेमी जोड़े को कठोर सज़ा सुनाई गई। गांव की देवी की पूजा के बाद धमकाकर उन्हें खेत में हल जोतने को मजबूर किया गया। इस अमानवीय कृत्य के बाद लाठियों से पिटाई की गई और गांव से निष्कासित कर दिया गया।

अब यह प्रेमी जोड़ा कहां है, किसी को इसकी जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी नीलकंठ बेहरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव में पहुंची है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो समाज की क्रूर मानसिकता को उजागर करता है।