पटना, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में नई सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा (Division of portfolios of ministers) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने अपने पास गृह मंत्रालय, सामान्य प्रशासन सहित कई अन्य विभाग रखे हैं।
विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजेंद्र प्रसाद यादव को फिर से ऊर्जा विभाग की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा योजना और विकास, मद्य निषेध , उत्पाद और निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है।
प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन विभाग सौंपा गया है।
जदयू के नेता श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि सभी ने 28 जनवरी को मंत्री पद की शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने की घोषणा