समस्तीपुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने किया करपोरी ठाकुर को श्रद्धांजलि, कहा- “हम जैसे लोग इस मंच पर हैं उनकी बदौलत”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, "यह चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने का अवसर है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 24, 2025 / 12:40 PM IST

समस्तीपुर, बिहार: बिहार विधानसभा (Bihar polls) चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए करपोरी ठाकुर की प्रशंसा की और कहा कि आज हम जैसे लोग मंच पर खड़े हैं, यह उनके आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में अब जंगलराज नहीं चलेगा। मैं यहां आने से पहले करपोरी ग्राम गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला। यही कारण है कि नीतीश जी और मैं जैसे लोग जो पिछड़े और गरीब परिवारों से आए हैं, आज इस मंच पर खड़े हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने करपोरी ठाकुर के रास्ते को अच्छे शासन का आधार बनाया है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), दलित, महादलित और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए प्राथमिकता देने की बात की। पीएम मोदी ने नारा दिया, “फिर एक बार, एनडीए सरकार; फिर एक बार, सुशासन सरकार। बिहार में अब जंगलराज नहीं चलेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने अपनी ज़िंदगी गुजरात में बिताई है, लेकिन दिवाली के बाद वहां आधी भीड़ नहीं जुटा सकता। आपका प्यार हमारे लिए ताकत है। आप जीएसटी बचत पर्व का आनंद ले रहे हैं और कल छठ पूजा भी शुरू हो रही है।”

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के ‘जंगलराज’ बयान पर कसा तंज

इस बीच, महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के जंगलराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने खुद नीतीश कुमार के 55 घोटालों की लिस्ट दी है। क्या कार्रवाई हुई है? जब घोटाले हो रहे हों और कोई कार्रवाई न हो, तो वही जंगलराज है। देश के शीर्ष पांच भाजपा शासित राज्यों में सबसे अधिक अपराध दर है, वहां क्या हो रहा है?”

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, “यह चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने का अवसर है। इस चुनाव में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लोग बिहार में जंगलराज को 100 साल तक नहीं भूलेंगे, चाहे विपक्ष अपने कृत्यों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले।”