डीटीसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली (Delhi) के कंझावला क्षेत्र में सोमवार दोपहर डीटीसी की एक लो-फ्लोर बस में अचानक आग लगने के बाद बस में बैठे यात्री के बाल बाल बच गए।

  • Written By:
  • Publish Date - February 6, 2023 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली (Delhi) के कंझावला क्षेत्र में सोमवार दोपहर डीटीसी की एक लो-फ्लोर बस में अचानक आग लगने के बाद बस में बैठे यात्री के बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, बस रूट नंबर 106 की थी, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुबगढ़ के बीच चलती थी। दमकल विभाग ने कहा कि उन्हें घटना की सूचना दोपहर करीब दो बजे मिली।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमें फोन आया कि कंझावला इलाके के लाडपुर गांव के पास डीटीसी की एक लो फ्लोर बस में आग लग गई।

स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।