ईडी ने बीआरएस नेता कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों पर की छापेमारी
By : hashtagu, Last Updated : March 23, 2024 | 1:02 pm
ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद के माधापुर इलाके में एक अपार्टमेंट में कविता के. एक रिश्तेदार के फ्लैट पर सुबह-सुबह तलाशी शुरू की।
खबर है कि ईडी हिरासत में पूछताछ के दौरान कविता की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर कुछ करीबी रिश्तेदारों के परिसरों की तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि एजेंसी मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है।
ईडी अधिकारियों ने पहले बीआरएस नेता के दो निजी सहायकों से पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे। एजेंसी मोबाइल फोन से डेटा डिलीट करने में उनकी कथित भूमिका की जांच कर रही है।
ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें दिल्ली लाया गया और ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।
कविता की ईडी कस्टडी शनिवार (23 मार्च) को समाप्त हो रही है। उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इसके लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था।
ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप’ के साझेदारों को इंडोस्पिरिट में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई थी।