कर्नाटक के वरुणा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने लिया हिंसक रूप

कर्नाटक में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र (Varuna Assembly constituency) में हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार उस समय हिंसक हो गया जब विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के गृह गांव सिद्धारमनहुंडी में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

  • Written By:
  • Publish Date - April 28, 2023 / 11:52 AM IST

मैसुरु, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| कर्नाटक में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र (Varuna Assembly constituency) में हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार उस समय हिंसक हो गया जब विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के गृह गांव सिद्धारमनहुंडी में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार सिद्दारमैया को भाजपा के वी. सोमन्ना से कड़ा मुकाबला है।

झड़प में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता नागेश को मैसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमन्ना और मैसूरु-कोडागु सीट से सांसद प्रताप सिम्हा ने शुक्रवार को अस्पताल में घायल पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात की और सिद्धारमैया को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। सोमन्ना ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा।

सांसद प्रताप सिम्हा ने सिद्दारमैया को जातिवादी करार दिया। वरुण के सभी मतदाता सिद्दारमैया के बारे में जानते हैं। समाज के सभी वर्ग सोमन्ना के साथ हैं। सोमन्ना के एक कॉल पर पूरा निर्वाचन क्षेत्र उठ खड़ा होगा। उन्होंने चेतावनी दी, यदि सिद्दारमैया इस तरह का वर्ताव जारी रखते हैं, तो हम ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे जिससे शांति भंग होगी। हमारे पास भी ताकत है।

प्रताप सिम्हा ने कहा, सिद्दारमैया के खेमे में हताशा है। वे हार से डर रहे हैं और जहां भी सोमन्ना वोट मांगने जाते हैं, गालियां देने और उपद्रव करने में लगे रहते हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर पत्थरों से हमला किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता पत्थरों से भरी बाल्टियां लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव कर रहे हैं। वे भाजपा अभियान को निशाना बना रहे हैं।