कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने मानी हार, कहा- लोकसभा चुनाव में करेंगे वापसी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Baswaraj Bommai) ने विधानसभा चुनाव में हार मान ली है, हालांकि शनिवार को चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा का इंतजार किया जा रहा है

  • Written By:
  • Updated On - May 13, 2023 / 01:37 PM IST

हावेरी (कर्नाटक), 13 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Baswaraj Bommai) ने विधानसभा चुनाव में हार मान ली है, हालांकि शनिवार को चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने (Baswaraj Bommai) कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, हम लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे। हावेरी में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी के द्वारा किए गए बहुत प्रयासों के बावजूद हम चुनाव में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। कांग्रेस छाप छोड़ने में सफल रही। परिणाम घोषित होने के बाद हम विश्लेषण के लिए बैठेंगे। एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में, हम अंतराल और कमियों का विश्लेषण और पहचान करेंगे और उनमें सुधार करेंगे।

सीएम बोम्मई (Baswaraj Bommai)  ने कहा, हम इस नतीजे को सकारात्मक रुप से लेंगे और पार्टी को पुनर्गठित करेंगे, ताकि लोकसभा चुनाव में वापसी कर सके।