तुर्की में आए भूकंप में मदद के लिए एनडीआरएफ की पहली टीम रवाना

(Turkey) तुर्की, सीरिया समेत पांच से ज्यादा देश सोमवार सुबह भूकंप के भीषण झटकों से दहल गए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - February 7, 2023 / 10:45 AM IST

गाजियाबाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)| (Turkey) तुर्की, सीरिया समेत पांच से ज्यादा देश सोमवार सुबह भूकंप के भीषण झटकों से दहल गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और घायलों की संख्या कई हजारों के पार पहुंच चुकी है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारत ने भी हरसंभव मदद का ऐलान किया है। इसके लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मंगलवार तड़के 3 बजे तुर्की के लिए रवाना हुई। यह पहली टीम है जो रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम भी रवाना की जा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक की और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को डॉग स्क्वॉयड व दवाइयों के साथ तत्काल भेजने का फैसला हुआ। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से एनडीआरएफ की पहली टीम रात 3 बजे रवाना हुई, इसमें 51 लोग शामिल हैं।

गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की पहली टीम डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में रवाना हुई।