गाजियाबाद, 18 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को गाजियाबाद में रोजगार मेले में शिरकत की। इस अवसर पर सीएम योगी ने गाजियाबाद को 757 करोड़ की परियोजनाएं (Projects worth Rs 757 crore) की सौगात दी। सीएम योगी ने बताया कि अब तक हम लोगों ने पिछले एक महीने के अंदर 10 जनपदों में ऐसे ही रोजगार मेले लगाए हैं। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए उन्हें रोजगार के साथ जोड़ने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है और प्रधानमंत्री मोदी के विचार ‘मिशन रोजगार’ को एक नई ऊंचाई प्रदान करने का कार्य किया है।
एम्स की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं। दूधेश्वर नाथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण की योजना भी जल्द शुरू होगी। सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं, जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। सीएम योगी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने के लिए आई है। इन्होंने लूटने के सिवाय, अपने परिवार के सिवाय, किसी का कोई हित नहीं किया है। इन्होंने सत्य का दुरुपयोग किया है।