गुजरात चुनाव में पहले फेज की वोटिंग आज

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2022 | 8:11 am

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. राज्य के 19 जिलों की इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है, जो कांग्रेस को मुकाबले में पीछे धकेलने में कामयाब रही है.
89 सीटें कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी हिस्से में फैली हुई हैं. आज जिन सीटों पर खास नजर रहेगी, वे हैं- मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़.
गुजरात में बीजेपी 1995 से राज्य में शासन कर रही है. पार्टी की असली चुनौती संख्या में गिरावट को रोकना है. 2002 के बाद से पार्टी का स्कोर सिकुड़ रहा है- 2018 के चुनाव में 137 से गिरकर 99 हो गया है.
AAP के अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. इस साल की शुरुआत में पंजाब में भारी जीत से उत्साहित दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात को पार्टी का अगला निशाना बनाया है.
पहले फेज की कुल 89 सीटों में से छह से सात सीटें ऐसी हैं, जहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी AAP का असर है. इनमें से छह सीटें सूरत जिले की हैं. वहीं, एक सीट द्वारका जिले में है.
राज्य की 182 में से 140 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य के निर्धारण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे तौर पर संचालन पर नियंत्रण करते रहे हैं. बीजेपी ने हाई-प्रोफाइल नेताओं के साथ राज्य में हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट राजकोट पश्विम पर भी पहले फेज में वोटिंग हो रही है. पीएम मोदी ने 2002 में राजकोट पश्विम से चुनाव लड़ा था. तब मोदी 14 हजार वोट से जीते थे. 2002 के बाद दो बार बीजेपी से वजुभाई वाला और एक बार विजय रूपानी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने कांग्रेस से दोगुनी नौकरियां देने का वादा किया है. बीजेपी ने 5 साल में 20 लाख, जबकि कांग्रेस ने 10 लाख नौकरियां देने की बात कही है.