केरल में कार दुर्घटना में इसरो के पांच कर्मचारियों की मौत

(isro unit) यहां इसरो इकाई में कार्यरत पांच कर्मचारियों की सोमवार तड़के अलप्पुझा के पास एक (road accident) सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - January 23, 2023 / 10:26 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (आईएएनएस)| (isro unit) यहां इसरो इकाई में कार्यरत पांच कर्मचारियों की सोमवार तड़के अलप्पुझा के पास एक (road accident) सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब कर्मचारियों को ले जा रही कार (सभी की उम्र 24 से 30 साल के बीच थी) एक भारी वाहन से टकरा गई। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने कार को काटकर मृतकों को उनमें से निकाला।

मृतक इसरो इकाई की कैंटीन में काम करते थे और एक मंदिर उत्सव में भाग लेने के लिए अलाप्पुझा (उनमें से एक का गृह नगर) जा रहे थे। अन्य चार राजधानी के थे।मृतकों की पहचान प्रसाद, मनु, अमल, सुमोद और शिजिन दास के रूप में हुई है।