तिरुपति में टोकन वितरण के दौरान भीड़ में छह लोगों की मौत
By : dineshakula, Last Updated : January 8, 2025 | 10:54 pm
आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाइडू ने तिरुपति मंदिर में भीड़भाड़ की घटना पर गहरा सदमा व्यक्त किया है। “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाइडू ने तिरुमला श्रीविर वैकुन्थ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भीड़भाड़ में चार भक्तों की मौत पर गहरा सदमा व्यक्त किया,” आंध्र प्रदेश सीएमओ ने कहा।