जेवर एयरपोर्ट की कंस्ट्रक्शन साइट पर फटा गैस सिलेंडर, 9 लोग घायल

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 19, 2023 | 11:08 pm

ग्रेटर नोएडा, 19 जनवरी (आईएएनएस)| ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के बगल में रोड पर अस्थाई रूप से बनी एक दुकान में एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से जेवर एयरपोर्ट (Airport) में काम कर रहे 9 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका उपचार चल रहा है।

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के बगल में रोड पर बनी अस्थाई चाय की दुकान पर एक छोटा सिलेंडर फटने से वहां मौजूद 9 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन साइट पर एक अस्थाई दुकान बनी थी जो चाय की दुकान थी। जहां पर जेवर एयरपोर्ट में काम कर रहे 9 लोग चाय पीने गए थे। तभी अचानक की हादसा हुआ और उसमें 9 लोग घायल हो गए। जेवर एयरपोर्ट की साइट पर हमेशा एंबुलेंस मौजूद रहती है। जिन्होंने तुरंत घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किशोरपुर में सड़क के किनारे अस्थायी दुकान में अरविन्द कुमार पुत्र प्रेमराज निवासी किशोरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर चाय की दुकान पर 5 लीटर के गैस सिलेण्डर से चाय बना रहा था, उसी दौरान सिलेण्डर फटने से मौके पर बैठे 9 ग्राहक को बर्न इंजरी आयी है, जिन्हे सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैलाश अस्पताल जेवर में उपचार के लिए ले जाया गया।