गौरव गोगोई और नमा नागेश्वर राव ने दिया सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि विपक्ष ने भले ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है लेकिन भारत की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 26, 2023 / 12:09 PM IST

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogai) और बीआरएस सांसद नमा नागेश्वर राव (Nama Nageswar Rao) ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्पीकर के कार्यालय में जमा कर दिया गया है।

विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि विपक्ष ने भले ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है लेकिन भारत की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता पहले भी इन्हें सबक सीखा चुकी है।

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।