भाजपा के विरोध के बीच जीएचएमसी की बैठक समाप्त

By : madhukar dubey, Last Updated : December 24, 2022 | 3:24 pm

हैदराबाद (आईएएनएस)| ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की गवनिर्ंग काउंसिल की बैठक शनिवार को 2023-24 के लिए 6,224 करोड़ रुपये के बजट को पारित करने के बाद हंगामे के बीच समाप्त हो गई। दरअसल, विपक्षी (BJP) भाजपा के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यवाही ठप कर दी। भाजपा पार्षदों ने महापौर को कार्यवाही करने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई।

वे अपने संभागों में धन जारी करने और नागरिक कार्यों सहित अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। बैठक शुरू होते ही विपक्षी पार्षदों ने महापौर का घेराव किया और उनकी मांगों पर चर्चा करने की बात कही। इस दौरान उनके हाथों में तख्तियां भी थीं।

मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी की बार-बार सदस्यों से कुर्सी पर बैठने की अपील का कोई असर नहीं हुआ। विरोध करने वाले नगरसेवकों को बार-बार चेतावनी देने के बाद, उन्होंने उनके निलंबन की घोषणा की।

जीएचएमसी का 2023-24 का बजट बगैर चर्चा के अनुमोदन के लिए पेश किए जाने पर भाजपा और कांग्रेस के नगरसेवकों ने भी आपत्ति जताई। हंगामे के बीच, महापौर ने घोषणा की कि बजट पारित कर दिया गया है। इसके तुरंत बाद उन्होंने बैठक स्थगित कर दी।

कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों ने भी जीएचएमसी के सामने धरना दिया और अपने डिवीजनों के लिए धन जारी करने की मांग की। उन्होंने बजट पर व्यापक बहस की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। विपक्षी दलों के विरोध को देखते हुए जीएचएमसी कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।