सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ली

By : dineshakula, Last Updated : February 10, 2023 | 10:26 pm

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| चौतरफा आलोचना के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने शुक्रवार को 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow hug day) के रूप में मनाने की अपनी अपील वापस ले ली। 14 फरवरी को दुनिया भर में ‘वेलेंटाइन डे’ के रूप में मनाया जाता है। एक नोटिस में बोर्ड के सचिव एस.के. दत्ता ने कहा, सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

एडब्ल्यूबीआई ने पहले एक नोटिस जारी कर 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा था कि यह भावनात्मक समृद्धि लाएगा और व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ाएगा।

नोटिस में कहा गया था, गाय को ‘कामधेनु’ और ‘गौमाता’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह मां की तरह पौष्टिक प्रकृति की है, जो मानवता को सभी धन प्रदान करती है।