हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ में घर के बेसमेंट में खुद को मारी गोली
By : dineshakula, Last Updated : October 7, 2025 | 5:53 pm
चंडीगढ़, हरियाणा: हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने ही बेसमेंट में खुद को गोली मार ली। यह घटना सेक्टर 11 के मकान नंबर 116 की है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे।
दोपहर के समय उनकी बेटी ने जब बेसमेंट में जाकर देखा तो पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। तुरंत पड़ोसियों को बुलाया गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वर्तमान में रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया में ADGP के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश सहयोग विभाग की सचिव के रूप में जापान दौरे पर हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय घर में केवल उनकी बेटी मौजूद थी और वह गहरे सदमे में है। उसका बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है।
वाई पूरन कुमार अपने सेवाकाल में कई बार विभागीय मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने सरकारी आवासों के दुरुपयोग, प्रमोशन और सिस्टम में पारदर्शिता को लेकर कई बार सवाल उठाए थे। ‘एक अधिकारी – एक आवास’ जैसी नीति को लागू करने की मांग भी उन्होंने की थी।