नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ (Eternal Eeligion’) पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि “हमें दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।” तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था, “सनातन धर्म को मच्छर, मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह ही खत्म करना है।”
टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भी सनातन धर्म से हूं। सनातन धर्म से कई लोग होंगे। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। दूसरे धर्मों का अपमान करना अच्छी बात नहीं है।” केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी उन्हें पसंद नहीं आई।