नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच भारत ने कनाडा (Canada) से 10 अक्टूबर तक करीब 40 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली ने कनाडा से कहा है कि वह 10 अक्टूबर तक अपने करीब 40 राजनयिकों को वापस बुला ले, नहीं तो वे अपनी राजनयिक छूट खो देंगे। भारत में 60 से अधिक कनाडाई राजनयिक तैनात हैं।
पिछले महीने, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में आरोप लगाया था कि भारतीय खुफिया एजेंट खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों ने एक-एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।
भारत ने कनाडा के आरोपों को ”राजनीति से प्रेरित” बताया था। 21 सितंबर को, भारत में तैनात कनाडाई राजनयिकों की संभावित कटौती से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, “हां, हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए।
” कनाडा के राजनयिकों की संख्या हमारी तुलना में बहुत अधिक है, मेरा मानना है कि कनाडा की ओर से इसमें कमी की जाएगी।”