लंदन/ओटावा: ब्लूमबर्ग ओरिजिनल्स की नई रिपोर्ट ‘Inside the Deaths that Rocked India’s Relations with the West’ में दावा किया गया है कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कनाडा को खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी अहम जानकारी साझा की थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह खुफिया जानकारी यूनाइटेड किंगडम की Government Communications Headquarters (GCHQ) — जिसे ब्रिटेन का “लिसनिंग पोस्ट” कहा जाता है — ने इंटरसेप्ट की थी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश एजेंसी ने कुछ कॉल्स इंटरसेप्ट की थीं, जिनमें तीन संभावित टारगेट्स के बारे में चर्चा हो रही थी — हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खंडा और गुरपतवंत सिंह पन्नू। विश्लेषकों का मानना है कि इन वार्ताओं में शामिल लोग भारत सरकार की ओर से काम कर रहे थे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जुलाई 2023 के आखिर में निज्जर हत्या मामले में “ब्रेकथ्रू” मिला, जब ब्रिटिश एजेंसी ने “संबंधित जानकारी” हासिल की। यह जानकारी ‘फाइव आइज’ (Five Eyes) इंटेलिजेंस नेटवर्क — जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं — के तहत कनाडा को दी गई।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह फाइल बेहद सख्त शर्तों पर साझा की गई थी — इसे हाथों-हाथ ओटावा पहुंचाया गया, किसी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में अपलोड नहीं किया गया और केवल कुछ ही कनाडाई अधिकारियों, जिन्हें लंदन ने पहले से मंजूरी दी थी, को देखने की अनुमति थी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इंटरसेप्टेड बातचीत में बाद में एक एक्सचेंज हुआ जिसमें “निज्जर के सफलतापूर्वक समाप्त किए जाने” की बात कही गई।
गौरतलब है कि अवतार सिंह खंडा, जो ब्रिटेन में खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े थे, जून 2023 में बर्मिंघम के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने 2020 में खालिस्तानी उग्रवाद से जुड़े मामलों में आतंकी घोषित किया था। जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे इलाके में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत और पश्चिमी देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा।
🚨 BREAKING NEWS :
UK HAND-DELIVERED INTELLIGENCE TO TRUDEAU GOVERNMENT ON MODI GOVERNMENTS HAND IN HARDEEP SINGH NIJJAR’S ASSASSINATION AND OTHER ASSASSINATION PLOTS pic.twitter.com/PABPpWkxVG
— Politica Buzz (@Politicabuzz) November 6, 2025