सनातन धर्म के अपमान के कारण 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन का होगा पतन: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर उनकी टिप्पणी के लिए तीखा हमला...........

  • Written By:
  • Updated On - September 3, 2023 / 07:34 PM IST

जयपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर उनकी टिप्पणी के लिए तीखा हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात विपक्षी गुट ‘इंडिया’ (Opposition Group India) के विनाश का कारण बनेगी।

डूंगरपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ को “घमंडिया गठबंधन” करार दिया और कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।

  • शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गुट इस हद तक नष्ट हो जाएगा कि वह दूरबीन से भी दिखाई नहीं देगा। ‘इंडिया’ गुट पर हमला करते हुए शाह ने कहा, “यूपीए के खिलाफ भ्रष्टाचार के बहुत सारे आरोप हैं और इसलिए इसका नाम बदलकर ‘इंडिया’ कर दिया गया है। पिछले दो दिन से विपक्षी गुट देश की विरासत का अपमान कर रहा है और कह रहा है कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, ”2014 में हमें 55 फीसदी वोट और 25 सीटें मिलीं, 2019 में हमें 61 फीसदी वोट मिले और 25 सीटें मोदी को मिलीं, अब 2024 में राजस्थान क्या करेगा, ’25 की 25 सीटें दोगे?” इस पर भीड़ ने ‘हाँ’ में जवाब दिया।

उन्होंने भाजपा की योजनाओं पर प्रकाश डाला और पूछा कि कांग्रेस ने क्या किया है. उन्होंने कहा, “हमने रेलवे, सड़क, कोटा हवाई अड्डे, उड़ान योजना के विकास के लिए करोड़ों रुपये दिए। मैंने भाजपा का पिछले नौ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, अब कांग्रेस को भी पिछले पांच साल का अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।”

  • शाह ने कहा, “मैं एक ‘बनिया’ का बेटा हूं, सभी हिसाब-किताब करके आया हूं। यूपीए के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 साल तक शासन किया और इन सभी वर्षों में, उसने राजस्थान को 1.60 लाख रुपये दिए। लेकिन मोदी सरकार ने नौ साल में आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए। राजस्थान के लोगों के साथ कांग्रेस ने अन्याय क्यों किया।”

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार लोगों को बिजली और महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “उसने राहुल को 20 बार लॉन्च किया और विफल रही।” शाह ने कहा, ”गहलोत का सैकड़ों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार लाल डायरी में दर्ज है, जैसा कि उनके पूर्व मंत्री ने दावा किया है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि ‘हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।’

यह भी पढ़ें : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’: कांग्रेस का आरोप, PM मोदी कि ‘लोकतांत्र’ को ‘तानाशाही’ में बदलना चाहते हैं!

यह भी पढ़ें : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’: कांग्रेस का आरोप, PM मोदी कि ‘लोकतांत्र’ को ‘तानाशाही’ में बदलना चाहते हैं!