जम्मू, 17 जून (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban of Jammu and Kashmir) जिले में शनिवार को भूकंप के झटके (Tremors of Earthquake) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप शनिवार की दोपहर 2.03 बजे आया। भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
इससे पहले 13 जून को डोडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। डोडा में आए भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। भूकंप ने जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों को हिला दिया था। डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जम्मू कश्मीर में चिनाब घाटी क्षेत्र का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल का रांची कोर्ट में सरेंडर, मिली जमानत