JEE Advanced 2025 Result: जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित, अब बारी काउंसलिंग की — यहां जानें अगला कदम

By : ira saxena, Last Updated : June 2, 2025 | 9:23 am

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग के सर्वोच्च संस्थानों में दाखिले की राह तय करने वाली JEE Advanced 2025 परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं अब अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही, परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।

इस साल इस कठिन परीक्षा में 1.90 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो पालियों में किया गया था, और इसे इस बार IIT कानपुर ने संचालित किया। कुल 360 अंकों की परीक्षा दो भागों (पेपर-1 और पेपर-2) में हुई, प्रत्येक 180 अंकों का रहा। परीक्षा 224 केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिनमें काठमांडू और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी शामिल थे।

कटऑफ प्रतिशत में घोषित की गई

कटऑफ को इस बार प्रतिशत के रूप में जारी किया गया है, जिससे छात्रों को यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें योग्यता के लिए न्यूनतम कितने अंक लाने की आवश्यकता थी।

  • कॉमन रैंक लिस्ट (CRL): 20.56%

  • OBC-NCL और EWS वर्ग: 10.50%

  • SC/ST वर्ग: 10.28%

इस कटऑफ के आधार पर अभ्यर्थी यह तय कर सकते हैं कि वे JoSAA काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य हैं या नहीं।

JoSAA काउंसलिंग 3 जून से

अब छात्र-छात्राओं का ध्यान काउंसलिंग प्रक्रिया की ओर है। JoSAA 2025 काउंसलिंग 3 जून से 28 जुलाई तक छह चरणों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर के 23 IITs, 32 NITs, 26 IIITs और 47 GFTIs की सीटों पर एडमिशन होगा।

  • रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग: 3 जून से 12 जून (शाम 5 बजे तक)

  • पहला सीट अलॉटमेंट: 14 जून

  • सीट कन्फर्मेशन की डेडलाइन: 19 जून

इसके बाद अगले चरणों में सीट अलॉटमेंट तिथियां इस प्रकार रहेंगी:

  • दूसरा राउंड: 21 जून

  • तीसरा राउंड: 28 जून

  • चौथा राउंड: 4 जुलाई

  • पांचवां राउंड: 10 जुलाई

  • अंतिम छठा राउंड: 16 जुलाई

बेटियों के लिए 20% अतिरिक्त सीटें

इस साल भी IIT और NIT संस्थानों में बेटियों के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं। ध्यान रहे, इन सीटों के कारण सामान्य या आरक्षित वर्ग की मौजूदा सीटों में कोई कटौती नहीं की गई है। इसका उद्देश्य बेटियों को इंजीनियरिंग शिक्षा में और अधिक प्रोत्साहित करना है।