जम्मू-कश्मीर सरकार ने ‘मटन’ में आत्मनिर्भरता के लिए 329 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की

By : madhukar dubey, Last Updated : February 13, 2023 | 9:56 am

जम्मू, 13 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र शासित प्रदेश में मांस के भारी उपयोग को देखते हुए और मांस के आयात को कम करने के लिए (Jammu and Kashmir) जम्मू और कश्मीर सरकार ने मटन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए अगले पांच वर्षो के लिए 329 करोड़ (329 crores) रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में मटन क्षेत्र में 122 उद्यम स्थापित करने के अलावा 6,000 रोजगार सृजित करना है।