करूर हादसा: विजय ने मृतकों के परिवारों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की मदद का ऐलान
By : dineshakula, Last Updated : September 28, 2025 | 11:46 am
करूर, तमिलनाडु: अभिनेता और राजनेता विजय ने करूर (Karur Rally) में उनकी रैली के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले 39 लोगों के परिवारों को ₹20 लाख और करीब 100 घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह ऐलान विजय की पार्टी तमिझगा वेट्ट्री कज़गम (TVK) की ओर से X (पूर्व ट्विटर) पर किया गया।
विजय ने लिखा, “मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मेरे दिल में कितनी पीड़ा है। मेरी आंखें और मन दुख से भरे हुए हैं। जिन लोगों से मैं मिला हूं, उनके चेहरे बार-बार सामने आ रहे हैं। मेरे अपने लोग जिनका स्नेह और अपनापन मुझे मिला, उनकी यादें मेरे दिल को और भी बोझिल कर रही हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने अपने प्रिय लोगों को खोया है, यह एक अपूरणीय क्षति है। मैं इस असीम दुख की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ हूं। मैं प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख देने का निर्णय ले रहा हूं। यह राशि इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन एक परिवार के सदस्य के रूप में यह मेरा फर्ज है कि मैं आपके साथ खड़ा रहूं।”
विजय ने यह भी कहा कि TVK पार्टी घायल लोगों के इलाज और जरूरतों में पूरी मदद करेगी। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
इससे पहले, तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की घोषणा की थी।

