हंगामे के कारण लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित

अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन (Constitution of JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया।

  • Written By:
  • Updated On - March 28, 2023 / 01:33 PM IST

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन (Constitution of JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण लोक सभा (Lok Sabha) और राज्य सभा, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। वेल में आने वाले कई विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़-फाड़कर अध्यक्ष के आसन पर बैठे पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी की तरफ फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार अध्यक्ष के आसन पर बैठे पीठासीन सभापति को काले कपड़े भी दिखाते नजर आए। जोरदार हंगामे को देखते हुए पीठासीन सभापति ने सदन की कार्यवाही को शुरू होते ही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

राज्य सभा में भी सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी दलों ने जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे और नारेबाजी के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा और नारेबाजी लगातार जारी रहने पर उन्होंने भी सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।