मणिपुर हिंसा: 27 लोग लापता, दो पत्रकार शामिल

By : hashtagu, Last Updated : July 28, 2023 | 11:03 am

इंफाल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। हिंसा प्रभावित मणिपुर (Violence-hit Manipur) में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं सहित कम से कम 27 गैर-आदिवासी व्यक्ति लापता हैं। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकार (Two Missing Journalists) — 47 वर्षीय एटम समरेंद्र सिंह और 48 वर्षीय युमखैबम किरणकुमार सिंह हैं।

27 लोगों में से कुछ मई से, कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं। विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है|

यह भी पढ़ें : किसान की ‘आत्महत्या’ पर सियासत! BJP की जांच समिति गठित