तिहाड़ से सीधे सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

By : hashtagu, Last Updated : August 10, 2024 | 12:18 am

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की।

इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। उनकी एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने बैरिकेडिंंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए।

इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी व वृद्ध सास से मिलकर भावुक हो गए। घर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने आरती करके उनका स्वागत किया। इस दौरान पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई। इस दौरान उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर भावुक हो पड़े। यहां भी उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर सांसद संजय सिंह, सांसद डॉ. संदीप पाठक, मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खां समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है। 17 महीने की कड़ी तपस्या के बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ रहे हैं और तानाशाही का अंत हो रहा है। मनीष जी ने दिल्ली के बच्चों के लिए इतने सारे शानदार स्कूल बनवाए। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था। उनको बेवजह 17 महीने तक जेल में रखा गया।