घने कोहरे की चपेट में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके
By : hashtagu, Last Updated : December 27, 2022 | 10:03 am
Dense fog was observed as cold wave continues in Delhi, with a minimum temperature recorded at 7 degrees Celcius. Pictures from DND and Bara pulla. pic.twitter.com/CYvIsIq9FQ
— ANI (@ANI) December 27, 2022
ठंड से बचने के लिए लोग जमकर हीटर-ब्लोओर का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को रिकॉर्ड 4803 मेगावाट बिजली की डिमांड रही. इसके साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. देश के उत्तर और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में आज भी कई जगहों पर घने चादर छायी रही, कई कस्बों और शहरों में तापमान में गिरावट के साथ क्षेत्र में भीषण शीत लहर चली. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके ठंड पड़ेगी.
राजस्थान के माउंट आबू में सोमवार बर्फ जमी नजर आई. कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें व डल झील के अंदरूनी हिस्से भी जम गए हैं. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 25-26 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में ताजी बर्फबारी हुई है और पश्चिमोत्तर से ठंडी हवाएं मैदानों से होकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रही हैं.