पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक करने के लिए ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’

By : hashtagu, Last Updated : February 18, 2023 | 10:58 am

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने पासपोर्ट (passport) सत्यापन प्रक्रिया को तेज करने के लिए ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ लॉन्च किया है। यह कदम न केवल पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा बल्कि पासपोर्ट को समय पर अपडेट करने और जारी करने में भी मदद करेगा।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को और कारगर बनाने और तेज करने के लिए एक ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ पेश किया है। दिल्ली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा, पुलिस सत्यापन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए, विदेश मंत्रालय ने एमपासपोर्ट पुलिस ऐप पेश किया है।

दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए। इससे पुलिस वेरिफिकेशन और रिपोर्ट जमा करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि टैबलेट का उपयोग कर सत्यापन सत्यापन समय को 15 दिन से घटाकर पांच दिन कर देगा, प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय सीमा को 10 दिन कम कर देगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा है कि वह कुशल सेवा वितरण और ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए प्रतिबद्ध है।