प्रेमी की हत्या के बाद युवती ने उसके शव से की शादी, पिता–भाइयों पर हत्या का आरोप
By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2025 | 10:34 pm
By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2025 | 10:34 pm
नांदेड, महाराष्ट्र। नांदेड जिले (Nanded district) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय आंचल ममिडवार ने अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव से शादी कर ली। आंचल के पिता और दो भाइयों द्वारा प्रेमी की हत्या किए जाने का आरोप है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें आंचल अपने मृत प्रेमी के घर पर यह अनोखी और भावुक रस्म निभाते हुए दिखाई दे रही है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम पुराना गंजी इलाके में आंचल के प्रेमी सक्ष्यम टाटे (20) अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी उसका झगड़ा आंचल के भाई हिमेश ममिडवार से हो गया। आरोप है कि हिमेश ने सक्ष्यम पर गोली चलाई, जो उसकी पसलियों में लगी। इसके बाद उसने एक टाइल उसके सिर पर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद हिमेश, उसका बड़ा भाई साहिल (25) और पिता गजानन ममिडवार (45) को गिरफ्तार कर लिया गया।
शुक्रवार शाम जब सक्ष्यम के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी आंचल वहां पहुंची और भावनाओं से टूटकर अपने प्रेमी के शव से विवाह कर लिया। चश्मदीदों के मुताबिक, आंचल ने कहा कि यह शादी उनके प्रेम को “अमर” कर देगी।
बाद में मीडिया से बात करते हुए आंचल ने अपने पिता और भाइयों को फांसी की सजा देने की मांग की। आंचल ने कहा, “मैं पिछले तीन साल से सक्ष्यम से प्रेम करती थी, लेकिन मेरे पिता जाति की वजह से रिश्ते का विरोध करते थे। परिवार अक्सर सक्ष्यम को मारने की धमकी देता था। अब मेरे पिता और भाई हिमेश और साहिल ने उसे मार दिया। मुझे न्याय चाहिए। दोषियों को फांसी दी जाए।”
आंचल ने यह भी कहा कि अब वह सक्ष्यम के घर में ही रहने का फैसला कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, सक्ष्यम और मुख्य आरोपी हिमेश दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है और कभी दोनों अच्छे दोस्त भी थे। आंचल के रिश्ते को परिवार का विरोध इस हत्या और फिर शव से ‘विवाह’ तक पहुंचा।
मामले में छह लोगों पर हत्या, अवैध जमाव, दंगा व अन्य धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। केस भारतीय न्याय संहिता, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ है। आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।