किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने पर पहलवानों ने मेडल विसर्जित नहीं करने का लिया फैसला
By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2023 | 9:58 am
देर शाम भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंचे और इन खिलाड़ियों को समझाया। टिकैट के समझाने के बाद पहलवानों ने फिलहाल मेडल विसर्जित नहीं करने का फैसला लिया। टिकैट ने पहलवानों (Wrestlers) से उनके मेडल लेकर उनसे पांच दिन का समय मांगा है। इसके बाद सभी खिलाड़ी हरिद्वार से लौट गए।
घटनाक्रम :
मंगलवार सुबह खिलाड़ियों (Wrestlers) के हरिद्वार की गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की खबर ने न केवल दिल्ली, बल्कि, उत्तराखंड की सियासत में भी हलचल मचा दी। हालांकि, गंगा सभा इसके विरोध में खड़ी हुई। हरिद्वार गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर पहलवानों के मेडल विसर्जित करने का विरोध किया। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हरकी पैड़ी लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का स्थल है। यहां पर किसी भी राजनीतिक मुद्दे को तूल देने के लिए कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पहलवानों से निवेदन किया कि वह इस तरह का कृत्य हरकी पैड़ी पर न करें।
पहलवान पहुंचे नाई सोता घाट : हरकी पैड़ी पर विरोध बाद मेडल विसर्जित करने के लिए पहलवान नाई सोता घाट पहुंचे। यह घाट हरकी पैड़ी के पास ही है। हरिद्वार में जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी उनके साथ रहे। इसके साथ ही सैकड़ों लोग भी पहलवानों के समर्थन में गंगा घाट पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ी घाट पर भी धरने पर बैठे रहे। कुछ देर बाद किसान नेता नरेश टिकैत भी मौके पर पहुंचे और खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने पहलवानों को समझाया कि मेडल विसर्जित करने का फैसला वापस लें। टिकैट के समझाने के बाद पहलवानों ने फैसला लिया कि वो फिलहाल मेडल गंगा में विसर्जित नहीं करेंगे। हालांकि, इस दौरान पहलवानों को विश्वास में लेते हुए नरेश टिकैत ने उनसे मेडल लिए और सभी से पांच दिन का समय मांगा।
ये है पूरा मामला :
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर महिला पहलवान आंदोलनरत हैं। अब उन्होंने अपने मेडल को गंगा में विसर्जित करने का ऐलान किया। इतना ही नहीं, पहलवान दिल्ली से मेडल के साथ हरिद्वार भी पहुंच गए। उन्होंने हरिद्वार में गंगा में अपने पदकों का विसर्जित करने का ऐलान किया था।
इस दौरान हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने फोन कहा, “पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वे अपने पदक पवित्र गंगा में विसर्जित करने आ रहे हैं तो उन्हें नहीं रोका जाएगा। न ही उन्हें पहलवानों के आने की जानकारी दी गई है। न ही हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में कोई निर्देश मिला है।”
बता दें कि 30 मई को हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व पर स्नान चल रहा है। सुबह 3 बजे से ही यह स्नान शुरू हो गया था। अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर चुके हैं। ऐसे में पदक विजेता और ओलंपियन पहलवानों के हरिद्वार आने से जिले में हलचल तेज हो गई।(आईएएनएस)