बिजली जाने की आशंका के कारण नौसेना का हेलिकॉप्टर अरब सागर में गिरा 

By : hashtagu, Last Updated : March 8, 2023 | 7:11 pm

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (light helicopter) चालक दल के तीन सदस्यों के साथ मुम्बई तट के पास अरब सागर में गिर गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आज सुबह हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकलने के तुरंत बाद चालक दल के तीन सदस्यों को नौसेना के एक गश्ती दल ने समुद्र के पानी से बचा लिया।

अधिकारियों के अनुसार, एएलएच एक नियमित उड़ान पर था जब कथित तौर पर अचानक बिजली की कमी और तेजी से वजन कम होने का अनुभव हुआ, जिससे समुद्र के ऊपर गिर गया।

अधिकारियों ने कहा कि तीनों को बाद में एक नौसैनिक गश्ती पोत द्वारा बचा लिया गया, जो दुर्घटनास्थल पर पहुंचा।
हेलिकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों (जिनकी पहचान और रैंक का खुलासा नहीं किया गया है) को हेलीकॉप्टर बेस, आईएनएस शिकरा में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया और उन्हें ‘ठीक’ घोषित किया गया।

खाई में गिरे हेलिकॉप्टर ने अपने आपातकालीन फ्लोटेशन गियर तैनात कर दिए थे और भारतीय नौसेना ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए जाने के बावजूद बचाव के प्रयास जारी हैं।