नया डिजिटल आधार ऐप लॉन्च: QR से शेयर करें डीटेल्स, फोन में रख सकेंगे 5 परिवार के मेंबर

By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2025 | 3:50 pm

नई दिल्ली:  यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया डिजिटल आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं को आधार कार्ड को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने और शेयर करने की सुविधा देगा। अब मोबाइल में आधार हमेशा साथ रहेगा और फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

इस नए एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक ही फोन में आप 5 परिवार के मेंबरों के आधार स्टोर कर सकते हैं। एप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है और पुराने mAadhaar ऐप से अलग यह एप यूजर्स को सुरक्षित और आसान वेरिफिकेशन की सुविधा देता है।

एप के प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं: फोन में ई-आधार हमेशा कैरी करने की सुविधा, फेस स्कैन से ID शेयर करना, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ सिक्योर लॉगिन, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट और ऑफलाइन उपयोग की सुविधा। पुराने mAadhaar ऐप का इस्तेमाल PDF डाउनलोड या PVC कार्ड के लिए अभी भी किया जा सकता है, लेकिन नए ऐप में सिलेक्टिव डिस्क्लोजर के जरिए सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर होगी।

इस नए डिजिटल आधार ऐप से उपयोगकर्ताओं को कई फायदे होंगे। होटल चेक-इन, बैंक KYC या SIM एक्टिवेशन जैसे प्रोसेस तेज होंगे, परिवार के सदस्यों का मैनेजमेंट आसान होगा और व्यक्तिगत डेटा अधिक सुरक्षित रहेगा।

UIDAI ने आधार की शुरुआत 2009 में की थी। अब देश में 1.3 अरब से ज्यादा लोग आधार से जुड़ चुके हैं। पहले पेपर कार्ड था, फिर mAadhaar आया और अब डिजिटल इंडिया के तहत पूरी तरह डिजिटल ऐप लॉन्च किया गया है। सरकार की कोशिश है कि हर सर्विस डिजिटल और ऑनलाइन हो।