छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025: रायपुर में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का महाकुंभ, देशभर के निवेशक और स्टार्टअप्स जुटेंगे

By : dineshakula, Last Updated : November 4, 2025 | 1:34 pm

रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 4 नवंबर को “छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025” (tech start) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को नई पहचान और गति देना है।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें —

 इस पहल को राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ मिशन से जोड़ते हुए राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार के लिए प्रेरित करने का प्रयास बताया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा। यह आयोजन युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देगा और राज्य को ‘न्यू इंडिया’ के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिशन में प्रमुख भागीदार बनाएगा।”

आयोजन में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI), MeitY स्टार्टअप हब, और अन्य राष्ट्रीय संस्थान शामिल होंगे। यहां नई तकनीक, नवाचार नीतियों, निवेश सहयोग और वैश्विक साझेदारी के अवसरों पर चर्चा होगी।

राज्य सरकार की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग, संचालन सहायता, और इनक्यूबेशन सपोर्ट जैसे कई प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ साझेदारी समझौते (MoUs) भी किए जाएंगे, जिससे छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप्स को वैश्विक बाजारों तक पहुंच मिल सकेगी।

छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 को राज्य के टेक्नोलॉजी हब बनने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश में नवाचार-आधारित, रोजगार सृजन करने वाली और वैश्विक स्तर पर जुड़ी हुई स्टार्टअप संस्कृति के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।