2000 रुपए की नोटबंदी : 30 सितंबर तक बैंकों में होंगे जमा!

By : hashtagu, Last Updated : May 19, 2023 | 7:34 pm

दिल्ली। एक बार फिर बड़े नोटों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। जारी निर्देश के बाद RBI द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने की सूचना मिल रही है। मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरबीआई ने 2 हजार रुपए (Rs 2000) के चलन पर रोक लगा दी है। ऐसे में आरबीआई ने बैंकों को हिदायत दी है कि तत्काल प्रभाव से 2 हजार के नोट ग्राहकों को देना बंद कर दें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह प्रचलन से 2,000 रुपये के नोट वापस ले लेगा और लोग उन्हें 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। कानूनी निविदा बनी रहेगी, आरबीआई ने कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रातों रात 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद आरबीआई ने नवंबर 2016 में 2,000 रुपये के नोट की छपाई शुरू कर दी थी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, “2,000 रुपये के बैंकनोटों को पेश करने का उद्देश्य तब पूरा हुआ जब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए। इसलिए, 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई।”

आरबीआई ने कहा है कि परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं की नियमित गतिविधियों में व्यवधान से बचने के लिए, 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में ₹ 2,000 के बैंकनोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में एक बार में ₹ 20,000 की सीमा तक बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Sarathi App-सारथी ऐप से ‘सरकारी समस्याएं’ घर बैठे निपटाएं!