ओवैसी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस का ‘बफून-इन-चीफ’ कहा, भारत पर 25% टैरिफ लगाने पर की आलोचना

By : hashtagu, Last Updated : July 31, 2025 | 3:28 pm

Owaisi on Tariff: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए उन्हें व्हाइट हाउस का ‘बफून-इन-चीफ’ (मूर्ख प्रमुख) कहा। ओवैसी ने ट्विटर (X) पर ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को भारत के खिलाफ एक “जागरूक हमला” बताया।

ओवैसी ने कहा, “ट्रंप ने घोषणा की है कि अब भारतीय निर्यातों पर 25% टैरिफ लगेगा। यह देखना दुखद है कि मेरे देश की सरकार व्हाइट हाउस के बफून-इन-चीफ से डरकर दबाव में आ रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह टैरिफ रूस के साथ व्यापार करने पर एक अस्पष्ट ‘दंड’ के रूप में लागू होगा। भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, यह कोई अधीनस्थ राज्य नहीं है जो सम्राट के दरबार में सलामी दे।”

ओवैसी की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब कई राजनीतिक नेताओं ने ट्रंप के फैसले की आलोचना की है, जिसमें भारत के खिलाफ नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है।

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक “गंभीर” मामला है और अमेरिका से यह टैरिफ भारत के व्यापार को पूरी तरह से “नष्ट” कर देंगे।

एक दिन बाद, जब ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर एक और टिप्पणी की। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें यह परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है और दोनों देशों को अपनी “मृत अर्थव्यवस्थाओं” के साथ एक साथ नीचे जाना चाहिए।