प्रधानमंत्री ने नेपाल के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर प्रचंड से की चर्चा

By : hashtagu, Last Updated : August 5, 2023 | 9:10 pm

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को नेपाल के अपने समकक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushp kamal dahal prachand) से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और 31 मई से 3 जून तक प्रचंड की हालिया भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाया ताकि द्विपक्षीय साझेदारी और दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

नेपाल, एक करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी तथा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति में एक प्रमुख भागीदार है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है।