दिल्ली में पुलिस टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में एक अपराधी को पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान पुलिस टीम पर हमला (Attack on police team) किया गया। इस मामले में

  • Written By:
  • Updated On - March 11, 2024 / 01:05 PM IST

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में एक अपराधी को पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान पुलिस टीम पर हमला (Attack on police team) किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि रविवार रात को राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के सीमावर्ती इलाके में पुलिस पर हमले की सूचना मिली थी। मोहन गार्डन थाने की एक टीम अपराधी आदिल की तलाश में इलाके में आई थी।

इस दौरान महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस से बहस करने लगे। बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और टकराव हो गया।

घटनास्थल पर कैद की गई तस्वीरों में महिलाओं सहित अन्य लोगों को पुलिस को खींचते, धक्का देते और हमला करते हुए दिखाया गया है।

मामले की सूचना मिलने पर राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी ने कहा, ”इस मामले में आदिल और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”